सिंघल को आज श्रद्धांजलि देगा आरएसएस
सिंघल को आज श्रद्धांजलि देगा आरएसएस दरभंगा. विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से जन-जन तक में पैठ बनानेवाले अशोक सिंघल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्त्ता श्रद्धांजलि देंगे. संघ के जिला कार्यवाह रूद्र नारायण मंडल के अनुसार अशोक सिंघल से यहां के कई कार्यकर्त्ताओं का निकट का संबंध था. इनके निधन से हिंदू समाज मार्माहत […]
सिंघल को आज श्रद्धांजलि देगा आरएसएस दरभंगा. विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से जन-जन तक में पैठ बनानेवाले अशोक सिंघल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्त्ता श्रद्धांजलि देंगे. संघ के जिला कार्यवाह रूद्र नारायण मंडल के अनुसार अशोक सिंघल से यहां के कई कार्यकर्त्ताओं का निकट का संबंध था. इनके निधन से हिंदू समाज मार्माहत है. इस शोक में 20 नवंबर को संघ के बलभद्रपुर स्थित कार्यालय माधव निवास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. सभा शाम पांच बजे से होगी.