नाट्य आधारित त्रिदिवसीय महोत्सव जनवरी में
नाट्य आधारित त्रिदिवसीय महोत्सव जनवरी में देश के विभिन्न हिस्सों से लगेगा प्रसिद्ध रंगकर्मियों का जमावड़ादरभंगा : प्रसिद्ध रंगमंचीय संस्था थियेटर यूनिट की ओर से नाट्य आधारित त्रिदिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन अगले वर्ष जनवरी में होगा. इसका नाम रंग पेठिया दिया गया है. 15 से लेकर 17 जनवरी तक होने वाले इस समारोह में […]
नाट्य आधारित त्रिदिवसीय महोत्सव जनवरी में देश के विभिन्न हिस्सों से लगेगा प्रसिद्ध रंगकर्मियों का जमावड़ादरभंगा : प्रसिद्ध रंगमंचीय संस्था थियेटर यूनिट की ओर से नाट्य आधारित त्रिदिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन अगले वर्ष जनवरी में होगा. इसका नाम रंग पेठिया दिया गया है. 15 से लेकर 17 जनवरी तक होने वाले इस समारोह में लोक संगीत, लोक नृत्य, संगोष्ठी, नुक्कड़-नाटक, पाश्चात्य संगीत, एकल अभिनय, नाट्य मंचन, चित्र प्रदर्शनी, छाया चित्र प्रदर्शनी, कवि सम्मेलन, सरीखे विविध कला क्षेत्र के कलाकार हिस्सा लेंगे. आयोजन समिति के कार्यकारी सचिव सागर कुमार सिंह के मुताबिक इसको लेकर प्रकाश बंधु की अध्यक्षता में गुरुवार को यूनिट की बैठक हुई. इसमें इस सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया.