सामा चकेवा उत्सव का प्रधान सचिव ने किया उद्घाटन

सामा चकेवा उत्सव का प्रधान सचिव ने किया उद्घाटन फोटो::::::परिचय : कुशेश्वरस्थान. उच्च विद्यालय सतीघाट में गुरुवार को कुशेश्वरस्थान पक्षी आश्रयणी में प्रवासी पक्षियों के आगमन पर मिथिलांचल के लोकपर्व सामा चकेवा उत्सव का विधिवत उद्घाटन सूबे के वन पर्यावरण एवं कला संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने किया. जिसमें कला संस्कृति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:59 PM

सामा चकेवा उत्सव का प्रधान सचिव ने किया उद्घाटन फोटो::::::परिचय : कुशेश्वरस्थान. उच्च विद्यालय सतीघाट में गुरुवार को कुशेश्वरस्थान पक्षी आश्रयणी में प्रवासी पक्षियों के आगमन पर मिथिलांचल के लोकपर्व सामा चकेवा उत्सव का विधिवत उद्घाटन सूबे के वन पर्यावरण एवं कला संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने किया. जिसमें कला संस्कृति विभाग के कलाकारों ने सामा चकेवा नाटक की प्रस्तुति कर लोंगों को वन और प्रर्यावरण के साथ -साथ प्रवासी पक्षियों के संरक्षण व बचाव को लेकर मिथिला में पूर्व से चले रहे लोकपर्व सामा चकेवा की महत्ता को प्रदर्शित कर लोगों को जागरूक किया.कलाकारों ने अपने अद्भूत अभिनय कौशल के बल पर लोगों की जमकर वाहवाही लेने में कामयाब रहे. इस दौरान कलाकरों ने सामा चकेवा के लोकगीत ‘गॉव के अधिकारी, अहो बड़का भैया हो,भैया आठ दस पोखरी खुनाय द’ सहित अनेक मैथिली सामा चकेवा गीतों की ऐसी समां बांधी की कार्यक्रम के देखने पहुंचे लोग देर रात तक इस कार्यक्र म को देखने एवं सुनने में जुटे रहे.

Next Article

Exit mobile version