आमदे रसूल कान्फ्रेंस आज
आमदे रसूल कान्फ्रेंस आज दरभंगा. युसूफगंज में नौजवान मिल्लत कमेटी की ओर से 20 नवंबर को इमामबाड़ा के पास आमदे रसूल कान्फ्रेंस का आयोजन होगा. अंजुमन कारवां ए मिल्लत के अध्यक्ष रियाज खान कादरी के अनुसार इसकी अध्यक्षता अब्दुल रहमान करेंगे. मौके पर विभिन्न क्षेत्र के ओलेमाओं के शिरकत करने की उम्मीद है. कान्फ्रेंस रात […]
आमदे रसूल कान्फ्रेंस आज दरभंगा. युसूफगंज में नौजवान मिल्लत कमेटी की ओर से 20 नवंबर को इमामबाड़ा के पास आमदे रसूल कान्फ्रेंस का आयोजन होगा. अंजुमन कारवां ए मिल्लत के अध्यक्ष रियाज खान कादरी के अनुसार इसकी अध्यक्षता अब्दुल रहमान करेंगे. मौके पर विभिन्न क्षेत्र के ओलेमाओं के शिरकत करने की उम्मीद है. कान्फ्रेंस रात 9 बजे शुरू होगा.