सिंघल के निधन से हन्दिू समाज को अपूरणीय क्षति

सिंघल के निधन से हिन्दू समाज को अपूरणीय क्षति फोटो::::::::15परिचय : शोकसभा में मौजूद लोग अलीनगर. विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल के निधन पर गुरुवार को नवानगर गांव में शोक सभा का आयोजन किया गया. विश्वंभर झा के दरवाजे अपर आयोजित इस शोक सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया विरेन्द्र झा ने की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 9:41 PM

सिंघल के निधन से हिन्दू समाज को अपूरणीय क्षति फोटो::::::::15परिचय : शोकसभा में मौजूद लोग अलीनगर. विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल के निधन पर गुरुवार को नवानगर गांव में शोक सभा का आयोजन किया गया. विश्वंभर झा के दरवाजे अपर आयोजित इस शोक सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया विरेन्द्र झा ने की. इसमें दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. शोक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद सह भाजपा नेता मिश्री लाल यादव ने कहा कि श्री सिंघल के निधन से हिन्दू समाज एवं हिन्दू संस्कृति की अपूरणीय क्षति हुई है. वे जीवन पर्यंत हिन्दू समाज एवं संगठन को मजबूत करने में अपने आप को समर्पित कर दिया. शोक सभा को दिगंबर यादव, दिलीप चौधरी, ताराकांत झा, राजा कांत झा, गंगाराम सहनी, बच्चू मंडल आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version