नाबालिग के अपहरण की प्राथमिकी
नाबालिग के अपहरण की प्राथमिकीबहेड़ी. हथौड़ी पुल पर ग्वास गांव की एक नाबालिक लड़की का अपहरण को लेकर उसके पिता ने थाना में आवेदन दिया है. बताया जाता है कि चौदह वर्षीया अपहृत लड़की 18 नवम्बर की शाम हथौड़ी बजार से सामा चकेवा खरीद कर घर लौट रही थी, इसी बीच रास्ते में उसके अपहरण […]
नाबालिग के अपहरण की प्राथमिकीबहेड़ी. हथौड़ी पुल पर ग्वास गांव की एक नाबालिक लड़की का अपहरण को लेकर उसके पिता ने थाना में आवेदन दिया है. बताया जाता है कि चौदह वर्षीया अपहृत लड़की 18 नवम्बर की शाम हथौड़ी बजार से सामा चकेवा खरीद कर घर लौट रही थी, इसी बीच रास्ते में उसके अपहरण होने की बात पुलिस को संज्ञान में दी गयी है. इस मामले में लड़की के पिता ने अपने गांव के ही मगनू मुखिया के पुत्र रमेश मुखिया एवं विनोद मुखिया के पुत्र संतोष मुखिया को आरोपी बताया है. पुलिस मामले में अनुसंधान के क्रम में लड़की एवं आरोपी के घर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.