परवेज के निधन पर गांव में मातम
परवेज के निधन पर गांव में मातमकमतौल. अहियारी दक्षिणी पंचायत निवासी सपा नेता मोजीब रहमान के 28 वर्षीय सबसे बड़े पुत्र परवेज उर्फ बंटी की अचानक हुई मृत्यु का समाचार सुनकर अहियारी गोट, निमरौली, उसरा सहित आसपास के गांव में गुरुवार को मातमी सन्नाटा पसरा रहा़ जानकारी के लिए अहियारी गोट स्थित मोजीब रहमान के […]
परवेज के निधन पर गांव में मातमकमतौल. अहियारी दक्षिणी पंचायत निवासी सपा नेता मोजीब रहमान के 28 वर्षीय सबसे बड़े पुत्र परवेज उर्फ बंटी की अचानक हुई मृत्यु का समाचार सुनकर अहियारी गोट, निमरौली, उसरा सहित आसपास के गांव में गुरुवार को मातमी सन्नाटा पसरा रहा़ जानकारी के लिए अहियारी गोट स्थित मोजीब रहमान के आवास पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी़ कई लोग मोबाइल पर जानकारी लेने में व्यस्त रहे़ वहीं कई लोग एक-दूसरे से घटित घटना के बारे में जानकारी लेते-देते नजर आये़ इस वर्ष सपा के टिकट पर विस चुनाव लड़ने के क्रम में परिवार सहित गांव में काफी दिन रहने से लोगों को उन्हें समझने का मौका मिला था़ इसी बीच कुदरत ने उनपर जो कहर बरपाया, हतप्रभ करने वाला रहा़ उनके तीन पुत्र जिसमें परवेज उर्फ बंटी सबसे बड़ा था, बुधवार की देर रात दुर्घटना में मृत्यु हो गयी़ पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव के दौरान बंटी घर आया था़ मिलनसार स्वभाव का होने से गांव के लोगों के बीच जल्द ही घूल-मिल गया़ चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद विगत एक सप्ताह पहले ही दिल्ली गया था़ भ्रमण के लिए हिमाचल प्रदेश के शिमला जाने के क्रम में रास्ते में उसकी अचानक तबियत खराब हुई, जिसमें उसकी मृत्यु हो गयी़ शव को शुक्रवार को दिल्ली में सुपुर्दे खाक किया जायेगा़