नीतीश मंत्रिमंडल में दरभंगा के हो सकते हैं दो मंत्रीअब्दुलबारी सिद्धिकी को विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने की चर्चादरभंगा़ नीतीश कुमार के नये मंत्रिमंडल में दरभंगा से दो लोगों के मंत्री बनने की संभावना है. जबकि राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्धिकी के विधानसभा अध्यक्ष बनने की चर्चा की जा रही है. राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने माय समीकरण को दरभंगा में पूरी तरह मजबूत रखना चाहते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए दरभंगा से यादव समुदाय से अपने खासमास रहे बहादुरपुर से पहली बार विधायक बने भोला यादव या फिर दरभंगा ग्रामीण से सबसे अधिक मतों से पांचवीं बार जीतने वाले ललित कुमार यादव को मंत्रिमंडल में जगह दे सकते हैं. इसके अलावा राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्धिकी के भी मंत्री बनने की चर्चा है. यदि सिद्धिकी को मंत्री नहीं बनाया जाता है तो ऐसी परिस्थिति में उन्हें सबसे वरिष्ठ विधायक होने के नाते विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी मिल सकती है. जबकि जदयू की ओर से विधान पार्षद विजय कुमार मिश्रा के नाम की चर्चा मंत्री बनने वालों में ली जा रही है. सूत्रों की मानें तो श्री मिश्रा को नीतीश कुमार की नजदीकी होने का फायदा नये मंत्रिमंडल में मिल सकता है. हालांकि उनका पुत्री ऋषि कुमार मिश्रा जाले विधान सभा क्षेत्र से पराजित हो चुका है. श्री मिश्रा को मंत्री बनाकर नीतीश कुमार एक साथ दरभंगा एवं सुपौल जिले को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश करेंगे. वैसे राजनीतिक सूत्रों की मानें तो हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी के भी मंत्री बनाये जाने की अंदरखाने में चर्चा हो रही है.
नीतीश मंत्रिमंडल में दरभंगा के हो सकते हैं दो मंत्री
नीतीश मंत्रिमंडल में दरभंगा के हो सकते हैं दो मंत्रीअब्दुलबारी सिद्धिकी को विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने की चर्चादरभंगा़ नीतीश कुमार के नये मंत्रिमंडल में दरभंगा से दो लोगों के मंत्री बनने की संभावना है. जबकि राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्धिकी के विधानसभा अध्यक्ष बनने की चर्चा की जा रही है. राजनीतिक सूत्रों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement