सूर्यदेव की प्रतिमा विसर्जित

सूर्यदेव की प्रतिमा विसर्जितसदर, दरभंगा़ छठ पूजा समिति धोई ब्रहृमस्थान के सदस्यों ने गुरुवार को सूर्यदेव की प्रतिमा विसर्जित किया. इससे पूर्व भगवान सूर्य की प्रतिमा को पिकअप वैन पर रखकर साथ में गाजे-बाजे के साथ पूरे गांव में भ्रमण कराया गया. भ्रमण के क्रम में जिस रास्ते से सूर्य की प्रतिमा गुजरती थी, स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 10:15 PM

सूर्यदेव की प्रतिमा विसर्जितसदर, दरभंगा़ छठ पूजा समिति धोई ब्रहृमस्थान के सदस्यों ने गुरुवार को सूर्यदेव की प्रतिमा विसर्जित किया. इससे पूर्व भगवान सूर्य की प्रतिमा को पिकअप वैन पर रखकर साथ में गाजे-बाजे के साथ पूरे गांव में भ्रमण कराया गया. भ्रमण के क्रम में जिस रास्ते से सूर्य की प्रतिमा गुजरती थी, स्थानीय ग्रामीण महिलाएं व पुरुष अपने घर के पास खड़े होकर उनके दर्शन के लिए इंतजार की घड़ी गिन रहे थे.भगवान सूर्य की वाहन आते ही श्रद्धालु उनके पैर छूकर अपने को धन्य हो जा रहे थे. वहीं भक्त उनके पैरों पर नाना प्रकार के सामान, नकद आदि चढ़ावा के रूप में चढ़ा रहे थे. भ्रमण के पश्चात सदस्यों ने धोई के ऐतिहासिक तालाब में सूर्य की प्रतिमा को विसर्जित कर दिया. मौके पर समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल, उपाध्यक्ष अनिल कुमार मंडल, सचिव भूपनारायण मिश्र, कोषाध्यक्ष रामबाबू मंडल, उपसचिव संतोष कुमार मंडल, प्रभारी जवाहर मंडल सहित संरक्षक आदित्यनाथ मिश्र, मदन मंडल आदि ग्रामीण इसमें शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version