चाइल्ड लाइन ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
चाइल्ड लाइन ने चलाया हस्ताक्षर अभियान जंकशन पर चला बालश्रम के खिलाफ अभियानफोटो. 1परिचय. जंकशन पर अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर करते आमजन.दरभंगा़ बालश्रम के खिलाफ चाइल्ड लाइन के चल रहे अभियान के तहत दरभंगा जंकशन पर शुक्रवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. बच्चे कल के भविष्य हैं. उनसे बालपन न छीना जाये. पढ़ने व […]
चाइल्ड लाइन ने चलाया हस्ताक्षर अभियान जंकशन पर चला बालश्रम के खिलाफ अभियानफोटो. 1परिचय. जंकशन पर अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर करते आमजन.दरभंगा़ बालश्रम के खिलाफ चाइल्ड लाइन के चल रहे अभियान के तहत दरभंगा जंकशन पर शुक्रवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. बच्चे कल के भविष्य हैं. उनसे बालपन न छीना जाये. पढ़ने व खेलने-कूदने के दिन में उन्हें काम के बोझ तले न दबाया जाये. इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बाल अधिकार दिवस से चाइल्ड लाइन ने यह विशेष अभियान चला रखा है. बाल अधिकारों की रक्षा के लिए चलाये जा रहे इस अभियान का नाम चाइल्ड लाइन से दोस्ती रखा गया है. जंकशन पर कई लोगों ने चाइल्ड लाइन के इस अभियान में हस्ताक्षर कर अपने सहयोग की सहमति जतायी. मौके पर संस्था के परामर्शी सच्चिदानंद झा, पंकज कुमार चौधरी, अमरेश कुमार झा, सुशीला झा व बॉबी कुमारी उपस्थित थी.