मदन मोहन के मंत्री बनने पर बघांत में उत्सवी माहौल
मदन मोहन के मंत्री बनने पर बघांत में उत्सवी माहौल फोटो संख्या- 18परिचय- मनीगाछी प्रखंड के बघांत स्थित मंत्री डा. मदन मोहन झा का पैतृक आवास.मनीगाछी : विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा को महागंठबंधन की नीतीश सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल होने पर उनके पैतृक गांव बघांत में उत्सवी माहौल है. शुक्रवार सुबह समाचार […]
मदन मोहन के मंत्री बनने पर बघांत में उत्सवी माहौल फोटो संख्या- 18परिचय- मनीगाछी प्रखंड के बघांत स्थित मंत्री डा. मदन मोहन झा का पैतृक आवास.मनीगाछी : विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा को महागंठबंधन की नीतीश सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल होने पर उनके पैतृक गांव बघांत में उत्सवी माहौल है. शुक्रवार सुबह समाचार पत्रों मेंं संभावित मंत्रियों की सूची में उनका नाम प्रकाशित होने के बाद सुबह से ही लोग टीवी पर उस क्षण का इंतजार कर रहे थे. शपथ ग्रहण के दौरान 2.26 बजे जैसे ही राज्यपाल ने शपथ ग्रहण के लिए उनका नाम पुकारा, टीवी पर देख रहे लोग ताली बजाकर जिंदाबाद के नारेबाजी करने लगे. बघांत पंचायत के मुखिया इंद्रकांत झा लाल ने कहा कि आज पुन: इस गांव को खोई प्रतिष्ठा वापस मिल गयी. इसके लिए गांव ही नहीं, बल्कि इस प्रमंडल के सभी बुद्धिजीवी मतदाता आभारी हैं. ज्ञात हो कि 1967 से डॉ झा के पिता डॉ नागेंद्र झा मनीगाछी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे. 1985 तक लगातार वे इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किये. इस दौरान तीन बार वे मंत्री बने. 1995 में वे विधान परिषद के सदस्य हुए. 1985 में पार्टी ने पिता के बदले पुत्र डॉ मदन मोहन झा को प्रत्याशी बनाया. इसके बाद वे दो बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किये. मनीगाछी प्रखंड मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर ग्रामीण परिवेश के बावजूद शपथ ग्रहण के बाद गांव के चौराहा पर मुखिया श्री लाल, अवधेश कुमार झा, खेलानंद झा, पंकज कुमार झा, रामकुमार झा, कालीकांत झा सहित दर्जनों समर्थकों ने पटाखे फोड़ खुशी का इजहार किया. ज्ञात हो कि डॉ मदन मोहन झा के पैतृक आवास पर उनके परिवार के कोई सदस्य नहीं रहते लेकिन ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.