भटकी बंगाली बाला महिला थाने को सुपुर्द
भटकी बंगाली बाला महिला थाने को सुपुर्द दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खान चौक के पास शुक्रवार को एक लड़की भटकती अवस्था में बरामद हुई. वह सिर्फ बंगला बोलती है. अपना नाम मौसमी बताती है. इसके आगे वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही. स्थानीय लोगों ने उसे महिला थाने को सुपुर्द कर दिया, […]
भटकी बंगाली बाला महिला थाने को सुपुर्द दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खान चौक के पास शुक्रवार को एक लड़की भटकती अवस्था में बरामद हुई. वह सिर्फ बंगला बोलती है. अपना नाम मौसमी बताती है. इसके आगे वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही. स्थानीय लोगों ने उसे महिला थाने को सुपुर्द कर दिया, जहां से उसे रिमांड होम भेजा जा रहा है.