कैंपस… बीबीए प्रथम खंड की परीक्षा आज से
कैंपस… बीबीए प्रथम खंड की परीक्षा आज से दरभंगा़ लनामिवि में बीबीए प्रथम खंड की परीक्षा 21 नवंबर से आरंभ हो रही है. इसके लिए स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग को केंद्र बनाया गया है. दोपहर एक से शाम चार बजे तक परीक्षा ली जायेगी. यह तीन दिसंबर तक चलेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव के मुताबिक […]
कैंपस… बीबीए प्रथम खंड की परीक्षा आज से दरभंगा़ लनामिवि में बीबीए प्रथम खंड की परीक्षा 21 नवंबर से आरंभ हो रही है. इसके लिए स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग को केंद्र बनाया गया है. दोपहर एक से शाम चार बजे तक परीक्षा ली जायेगी. यह तीन दिसंबर तक चलेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव के मुताबिक इसमें 110 परीक्षार्थियों के सम्मिलित होने के आसार हैं.