चाकू व लाठी डंडे से मारकर किया जख्मी
चाकू व लाठी डंडे से मारकर किया जख्मी मनीगाछी. गोपालपुर गांव के श्यामसुंदर यादव (22), उपेंंद्र यादव एवं विनोद यादव को उसी गांव के लोगाें द्वारा शनिवार को चाकू एवं लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया है. थाना में दिये गये आवेदन में श्याम सुंदर यादव ने बताया कि आशुतोष यादव, मुकेश महतो, […]
चाकू व लाठी डंडे से मारकर किया जख्मी मनीगाछी. गोपालपुर गांव के श्यामसुंदर यादव (22), उपेंंद्र यादव एवं विनोद यादव को उसी गांव के लोगाें द्वारा शनिवार को चाकू एवं लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया है. थाना में दिये गये आवेदन में श्याम सुंदर यादव ने बताया कि आशुतोष यादव, मुकेश महतो, राधे कुमार यादव, अमरजीत भंडारी द्वारा पूर्व की दुश्मनी में अक्सर गाली-गलौज किया जाता था. इसके लिए 21 नवंबर को पंचायत की तिथि निर्धारित थी. सुबह में जब पंचों को कहकर वापस कर रहे थे तो उपरोक्त लोगों ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया. हल्ला करने पर बचाने के लिए भाई उपेंद्र यादव एवं विनोद यादव आया तो मुकेश महतो ने उपेंद्र के गाल में चाकू घोंप दिया. वहीं देवकला देवी मिर्च का पाउडर विनोद की आंख में डाल दी. घायल तीनों का इलाज पीएचसी में किया गया. जहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक कांड अंकित नहीं किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआइआर की प्रक्रिया की जा रही है.