17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नबी ने बेटियों की अजमत बता दिया खुदा का पैगाम

नबी ने बेटियों की अजमत बता दिया खुदा का पैगाम नाते पाक पढ़ जीता जलसे में आये लोगों का दिलफोटो. 1 व 2परिचय. कांफ्रेंस में बोलते रियाज खान कादरी व मौजूद लोग.दरभंगा. जब नबी दुनिया में तशरीफ लाये, उस वक्त चारों तरफ जुल्मों सितम की काली छाया पसरी हुई थी. इनके कदमों की बरकत से […]

नबी ने बेटियों की अजमत बता दिया खुदा का पैगाम नाते पाक पढ़ जीता जलसे में आये लोगों का दिलफोटो. 1 व 2परिचय. कांफ्रेंस में बोलते रियाज खान कादरी व मौजूद लोग.दरभंगा. जब नबी दुनिया में तशरीफ लाये, उस वक्त चारों तरफ जुल्मों सितम की काली छाया पसरी हुई थी. इनके कदमों की बरकत से सूखे पेड़ों में हरियाली आ गयी. नबी ने अपने एखलाख व नेक सीरत से बेटियों की अजमत बताकर लोगों को खुदा का पैगाम दिया. ये बातें अबुल हक्कानी ने कही. वे शुक्रवार की देर रात युसुफगंज में आयोजित आमदे रसूल कांफ्रेंस में बोल रहे थे. हैदराबाद से आये सलमान अहमद रजवी ने कहा कि नबी के दुनिया में आने से पहले फरीश्तों के सरदार हजरत जीबरेइले अमीन खुदा के हुक्म से तीन झंडे दुनिया में लेकर आये. अब्दुल रहमान की अध्यक्षता तथा में नेयाजुद्दीन नूरी के संचालन में संपन्न इस कांफ्रेंस में वारिस अली में भी विचार रखे. इस मौके पर आयोजित जलसे की शुरुआत रियाज खान कादरी व अमन नवाज खान के नाते पाक से हुई. इसने आये लोगों का दिल जीत लिया. इसे कामयाब बनानेवालों में शमीम अहमद, सद्दाम हुसैन, इमरान, सितारे शहनवाज, मो अली, मो मोजाहिद, मो गजाली आदि प्रमुख थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें