मुंशी को ठीक कर लें, बदनामी रूक जायेगी

मुंशी को ठीक कर लें, बदनामी रूक जायेगीआगंतुकों से मिलें संभलकर फोटो संख्या- 11परिचय- पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग करते एसएसपी एके सत्यार्थी. दरभंगा. एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने कहा कि थानों में अपनी समस्या लेकर पहुंचने वाले आगंतुकों से ठीक से बात करें. उनकी समस्या को सुनें और हरसंभव निदान के उपाय ढूंढ़े. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 7:30 PM

मुंशी को ठीक कर लें, बदनामी रूक जायेगीआगंतुकों से मिलें संभलकर फोटो संख्या- 11परिचय- पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग करते एसएसपी एके सत्यार्थी. दरभंगा. एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने कहा कि थानों में अपनी समस्या लेकर पहुंचने वाले आगंतुकों से ठीक से बात करें. उनकी समस्या को सुनें और हरसंभव निदान के उपाय ढूंढ़े. उन्होंने कहा कि थाने के मुंशी को ठीक कर लेंगे तो बदनामी खुद ब खुद रूक जायेगी. वे थानेदारों की क्राइम मीटिंग में बोल रहे थे. सभाकक्ष में आयोजित क्राइम मीटिंग में शनिवार को एसएसपी श्री सत्यार्थी ने कहा कि ठंड को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में विशेष पुलिसिंग की व्यवस्था करवाइये. उन्होंने बढ़ते अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर थानाध्यक्षों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी और कहा कि पुलिस गश्त तेज करें. मुखबिर को दुरुस्त कर घटनाओं को रोकना आपकी जिम्मेवारी है. उन्होंने बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को हरसंभव उपाय करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया. बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ-साथ सिटी एसपी हरकिशोर राय, एएसपी दिलनवाज अहमद, प्रशिक्षु आइपीएस रश्मि कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version