कैंपस ::::रुसा से प्राप्त 20 करोड़ रुपये के खर्चे पर कमेटी ने किया विचार

कैंपस ::::रुसा से प्राप्त 20 करोड़ रुपये के खर्चे पर कमेटी ने किया विचार फोटो::::::4परिचय : बैठक में मौजूद कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा एवं अन्य. कुलपति की अध्यक्षता में हुई आईक्यूएसी की बैठक दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) से प्राप्त 20 करोड़ रुपये रुपये को खर्च करने को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 7:46 PM

कैंपस ::::रुसा से प्राप्त 20 करोड़ रुपये के खर्चे पर कमेटी ने किया विचार फोटो::::::4परिचय : बैठक में मौजूद कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा एवं अन्य. कुलपति की अध्यक्षता में हुई आईक्यूएसी की बैठक दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) से प्राप्त 20 करोड़ रुपये रुपये को खर्च करने को लेकर शनिवार को कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में आईक्यूएसी की बैठक की गयी. कुलपति कक्ष में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 20 करोड़ की राशि में से 7 करोड़ रुपये नये निर्माण पर खर्च किये जायेंगे, जबकि 7 करोड़ रुपये पुराने भवनों के जीर्णोद्धार पर व्यय होगा. इसके अलावा शेष 6 करोड़ की राशि पुस्तकालय के विकास एवं खेलकूद पर खर्च करने का भी फैसला लिया गया. बैठक में वीसी के अलावा प्रति कुलपति प्रो. सैयद मुमताजुद्दीन, रजिस्ट्रार अजीत कुमार सिंह, साइंस के डीन डा. आइएन मिश्रा, पीजी गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डा.ईशा सिन्हा, पीजी अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डा. उत्तम लाल ठाकुर के अलावा विकास पदाधिकारी सह संयोजक डा.के के साहू भी मौजूद थे.बीटेक, बीबीए व एमसीए का परीक्षाफल प्रकाशितदरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने बीटेक थर्ड सेमेस्टर, बीबीए पार्ट थ्री एवं एमसीए सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षाफल शनिवार को प्रकाशित कर दिया. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव ने दी. उन्होंने बताया कि इन तीनों परीक्षाओं का परीक्षाफल संबंधित कॉलेजों में भेजा जा रहा है. साथ ही विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी डाल दिया गया है.एलएलबी पार्ट 2 की परीक्षा 2 दिसंबर सेदरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने एलएलबी पार्ट 2 की परीक्षा को लेकर तिथि घोषित कर दी है. यह परीक्षा 2 दिसंबर से मारवाड़ी कॉलेज में होगी. इसकी जानकारी देेते हुए परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव ने बताया कि एलएलबी पार्ट टू की परीक्षा मारवाड़ी कॉलेज में निर्धारित की गयी है. यह परीक्षा 2 दिसंबर से प्रारंभ होगी. परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version