पृथ्वी पर जब आतंक बढ़ता है तो अवतरित होते हैं भगवान
पृथ्वी पर जब आतंक बढ़ता है तो अवतरित होते हैं भगवानफोटो- फॉरवार्डेडपरिचय- पोहद्दी गांव में प्रवचन करते व्यास परमेंदु पाठकबेनीपुर. जब जब पृथ्वी को राक्षस रुपी आतंकी अपने वश में करने की चेष्टा करते हैं तो पृथ्वी माता गौ रुप धारण कर परमब्रह्म को पृथ्वी पर आने का आमंत्रण देती है. तभी प्रभु अवतार लेकर […]
पृथ्वी पर जब आतंक बढ़ता है तो अवतरित होते हैं भगवानफोटो- फॉरवार्डेडपरिचय- पोहद्दी गांव में प्रवचन करते व्यास परमेंदु पाठकबेनीपुर. जब जब पृथ्वी को राक्षस रुपी आतंकी अपने वश में करने की चेष्टा करते हैं तो पृथ्वी माता गौ रुप धारण कर परमब्रह्म को पृथ्वी पर आने का आमंत्रण देती है. तभी प्रभु अवतार लेकर दुष्टों का संहार करते हैं. उक्त बातें रविवार को प्रखंड के पोहद्दी गांव में चल रहे भागवत कथा वाचन करते हुए व्यास परमेंदु पाठक ने कही. उन्होंने श्री कृष्ण चरित्र का बखान करते हुए कहा कि भगवान के 24 अवतारों से भगवान की उदारता एवं उनकी कारुणिकता स्पष्ट झलकने लगती है. इस दौरान व्यास ने एकादशी व्रत के महात्म पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए अम्बरीश का चित्रण सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. भागवत कथा के आयोजक राम विलास झा, रामदुलारी देवी ने कहा कि उक्त भागवत कथा आगामी 24 नवंबर तक चलेगा. उक्त आयोजन से पोहद्दी गांव भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान है.