7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एप्रोच सड़क नहीं बनाने से लोगों में आक्रोश

एप्रोच सड़क नहीं बनाने से लोगों में आक्रोशअक्सर लोग हो रहे दुर्घटना का शिकार कुशेश्वरस्थान. एसएच-56 से राजघाट जानेवाली सड़क में सत्तीघाट चौक के निकट सड़क में एप्रोच नहीं बनाये जाने से आये दिन हो रहे सड़क दुर्घटना से लोगों में आक्रोश पनपने लगा है.मालूम हो की रविवार को दिन के एक बजे मोटरसाइकिल से […]

एप्रोच सड़क नहीं बनाने से लोगों में आक्रोशअक्सर लोग हो रहे दुर्घटना का शिकार कुशेश्वरस्थान. एसएच-56 से राजघाट जानेवाली सड़क में सत्तीघाट चौक के निकट सड़क में एप्रोच नहीं बनाये जाने से आये दिन हो रहे सड़क दुर्घटना से लोगों में आक्रोश पनपने लगा है.मालूम हो की रविवार को दिन के एक बजे मोटरसाइकिल से जा रहे हादसे के शिकार हुए एक दंपती बाल बाल बच गये. लेकिन उनकी मोटरसाइकिल ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी. इस दुर्घटना मे मोटरसाइकिल सवार तो बच गये.परन्तु ट्रैक्टर के डाला पलटने से मोटरसाइकिल डाला के नीचे दब गयी. इसका मुख्य कारण बिरौल कुशेश्वरस्थान एसएच 56 का निर्माण कार्य तीन वर्ष पहले निर्माण ऐजेंसी के द्वारा पूरा कर लिया गया. परन्तु निर्माण ऐजेंसी ने ग्रामीण सड़कों का एप्रोच का निर्माण कटबारा घाट तक कर यहॉ से कुशेश्वरस्थान 10 किलोमीटर में एप्रोच निर्माण नहीं कर इन सड़कों से आने जाने वालों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. जबकि ग्रामीण सड़क से एसएच की उंचाई सत्तीघाट चौक के निकट लगभग चार फीट से भी अधिक होगी.जिस कारण यहां गाड़ी नीचा करते व उपर चढ़ाते समय अक्सर लोग हादसे के शिकार होते हैं .स्थानीय लोगों ने इस समस्या का निदान जल्द नहीं होने पर आंदोलन की बात कहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें