दूरस्थ शक्षिा बीए थर्ड पार्ट का रिजल्ट प्रकाशित
दूरस्थ शिक्षा बीए थर्ड पार्ट का रिजल्ट प्रकाशितदरभंगा. दूरस्थ शिक्षा ने बीए थर्ड पार्ट के आधा दर्जन विषयों का परीक्षाफल अपलोड कर दिया है. दूरस्थ शिक्षा के सह निदेशक डा. दिनेश प्रसाद साह ने बताया कि भूगोल, गृह विज्ञान, राजनीतिशास्त्र, अर्शशास्त्र, हिंदी एवं अंग्रेजी का रिजल्ट आज प्रकाशित किया गया.परीक्षा के हॉल टिकट अपलोडदरभंगा ़ […]
दूरस्थ शिक्षा बीए थर्ड पार्ट का रिजल्ट प्रकाशितदरभंगा. दूरस्थ शिक्षा ने बीए थर्ड पार्ट के आधा दर्जन विषयों का परीक्षाफल अपलोड कर दिया है. दूरस्थ शिक्षा के सह निदेशक डा. दिनेश प्रसाद साह ने बताया कि भूगोल, गृह विज्ञान, राजनीतिशास्त्र, अर्शशास्त्र, हिंदी एवं अंग्रेजी का रिजल्ट आज प्रकाशित किया गया.परीक्षा के हॉल टिकट अपलोडदरभंगा ़ दूरस्थ शिक्षा के तहत एक से 29 दिसंबर तक होनेवाली परीक्षा के हॉल टिकट अपलोड कर दिया गया है. जिस छात्र के हॉल टिकट मे त्रुटि है वे विभाग की ओर से निर्धारित अवधि में ही कार्यालय में संपर्क करें. उक्त जानकारी दूरस्थ शिक्षा के सह निदेशक डा. दिनेश प्रसाद साह ने दी. डा. साह ने बतायाकि एमए पूर्वाद्ध, उत्तरार्द्ध, डिलिट, एमलिट एवं बीए प्रथम पार्ट के वैसे छात्र जिनके हॉल टिकट में त्रुटि है वे 25 से 30 नवंबर तक कार्यालय में संपर्क करें. इसके अलावा बीए सेकेंड पार्ट के छात्र एक से पांच दिसंबर तथा बीए थर्ड पार्ट एवं एमए फाइनल के छात्र छह से 10 दिसंबर तक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.