बंद करें खुले में शौच की प्रथा को : जिप उपाध्यक्ष

बंद करें खुले में शौच की प्रथा को : जिप उपाध्यक्षजागरु कता रथ को अधिकारियों ने किया रवाना7 दिसंबर तक गांव गांव घुमेगा रथफोटो- 23परिचय- झंंडी दिखाकर रवाना करते हुए उप विकास आयुक्त विवेकानंद झा व अन्यदरभंगा : हर घर में शौचालय का निर्माण्ध करायें और खुले में शौच की प्रथा को बंद करें. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:27 PM

बंद करें खुले में शौच की प्रथा को : जिप उपाध्यक्षजागरु कता रथ को अधिकारियों ने किया रवाना7 दिसंबर तक गांव गांव घुमेगा रथफोटो- 23परिचय- झंंडी दिखाकर रवाना करते हुए उप विकास आयुक्त विवेकानंद झा व अन्यदरभंगा : हर घर में शौचालय का निर्माण्ध करायें और खुले में शौच की प्रथा को बंद करें. यह बातें उप विकास आयुक्त विवेकानंद झा ने रविवार को ग्रामीण स्वच्छता जागरुकता अभियान का शुभारंभ करते हुए कही. स्थानीय दरभंगा क्लब में आयोजित इस जागरुकता अभियान का शुभारंभ करते हुए स्वच्छता रथाें को रवाना किया और बताया कि यह रथ 7 दिसंबर तक भ्रमण करेगा. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष विनय कुमार झा ने कहा कि जिला मेंअधिक से अधिक शौचालय का निर्माण कराकर खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करें. उन्होंने कहाकि यह रथ गांवों मे ंघूम घूम कर लोगों से इस प्रथा को समाप्त कर मां बहनों को सम्मान देने का आह्वान करेगा. कार्यक्रम में मौजूद जिला जज वं स्वच्छता समिति के सचिव सह पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता रामचंद्र पांडेय, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक मो. हसनैन अनवर ने कहा कि इच्छुक ग्रामीण बीडीओ अथवा प्रखंड समन्वयकों से संपर्क कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस मौके पर पीएचइडी के अधिकारी एवं प्रखंड स्तर के अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version