पार्वती मंदिर की एमएलए ने रखी आधारशिला

पार्वती मंदिर की एमएलए ने रखी आधारशिला सौ वर्ष से अधिक पुराना है शिव मंदिरजाले . प्रखंड क्षेत्र के राढ़ी पश्चिमी पंचायत के पकटोला गांव के ऐतिहासिक महादेव मंदिर परिसर में पार्वती मंदिर के निर्माण की सोमवार को नव निर्वाचित विधायक जीवेश कुमार ने आधारशिला रखी. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि महदई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:45 PM

पार्वती मंदिर की एमएलए ने रखी आधारशिला सौ वर्ष से अधिक पुराना है शिव मंदिरजाले . प्रखंड क्षेत्र के राढ़ी पश्चिमी पंचायत के पकटोला गांव के ऐतिहासिक महादेव मंदिर परिसर में पार्वती मंदिर के निर्माण की सोमवार को नव निर्वाचित विधायक जीवेश कुमार ने आधारशिला रखी. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि महदई तालाब के भिंडा पर लगभग सवा सौ वर्ष पुराने इस शिव मंदिर में पार्वती मंदिर का अभाव था़ इसकी सुधि लेनेवाला अब तक कोई नहीं था़ सालों बाद ग्रामीण सरोज चौधरी ने इसे बनाने की पहल की़ इसमें विनय कुमार झा, रामलला महतो, रामप्रवेश चौधरी, पूर्व मुखिया राज कुमार महतो समेत ग्रामीण शामिल हो गये. इसके बाद यह धरातल पर उतरने की ओर अग्रसर हुआ है. इधर शिलान्यास के मौके पर विधायक ने पहले विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद शास्त्रीय विधि से शिलान्यास करते हुए निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर विधिवत शुभारंभ किया.

Next Article

Exit mobile version