माले जिला कमेटी कर रही चुनाव की समीक्षा

दरभंगा : भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिवरेशन (भाकपा माले) के पार्टी कार्यालय में गत विधानसभा चुनाव की समीक्षा बैठक सोमवार को शुरू हुई. विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से खड़े कि ये गये उम्मीदवारों को मिले मतों की गहन समीक्षा के साथ साथ कमियों पर भी जोरदार बहस चल रही है. जिला सचिव बैद्यनाथ यादव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:45 PM

दरभंगा : भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिवरेशन (भाकपा माले) के पार्टी कार्यालय में गत विधानसभा चुनाव की समीक्षा बैठक सोमवार को शुरू हुई. विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से खड़े कि ये गये उम्मीदवारों को मिले मतों की गहन समीक्षा के साथ साथ कमियों पर भी जोरदार बहस चल रही है.

जिला सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में चल रही बैठक 24 नवंबर तक चलेगी. बैठक में पर्यवेक्षक के रुप मेंं माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा मौजूद रहकर हर पहलू को समझ रहे हैं. बैठक में विधानसभा चुनाव से निकलनेवाले नतीजों और विस्तारित कार्य योजना बनाने पर मंथन का दौर जारी है.

बैठक 22 नवंबर से ही आरंभ है. दूसरे दिन सोमवार को बैठक में मौजूद माले नेता आर के सहनी, लक्ष्मी पासवान, नंदलाल ठाकुर, अभिषेक कुमार, सत्यनारायण मुखिया सहित दो दर्जन से अधिक सदस्य हिस्सा ले रहे हैं. माले नेता आरके सहनी ने बताया कि समीक्षा बैठक से निकलने वाले नतीजों के बारे में प्रेसवार्ता कर 24 नवंबर को बताया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version