26 तक जमा करें विखंडित वोटर लस्टि
26 तक जमा करें विखंडित वोटर लिस्ट कुशेश्वरस्थान पूर्वी . आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश रौशन की अध्यक्षता में बतीसी कमरा पर सोमवार को बैठक हुई. बीएलओ एवं संबंधित पंचायत सचिव के साथ बैठकर श्री रौशन ने निर्देश दिया कि 25 नवंबर तक मतदाता सूची विखंडण कर 26 नवंबर […]
26 तक जमा करें विखंडित वोटर लिस्ट कुशेश्वरस्थान पूर्वी . आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश रौशन की अध्यक्षता में बतीसी कमरा पर सोमवार को बैठक हुई. बीएलओ एवं संबंधित पंचायत सचिव के साथ बैठकर श्री रौशन ने निर्देश दिया कि 25 नवंबर तक मतदाता सूची विखंडण कर 26 नवंबर तक कार्यालय में जमा करें. इसी के आधार पर पंचायत चुनाव होगा. बैठक में अंचलाधिकारी नरेन्द्र कुमार, प्रभारी जीपीएस रामविलास राय, पंचायत सचिव सुन्दर साह, बीएलओ प्रभारी राजकुमार यादव, शम्भु सदा, देवेन्द्र राय, उमेश कुमार उमंग, रामाकान्त राय, मनोज पासमान, संतोष राय, लखीन्द्र राम सहित संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव व बीएलओ उपस्थित थे.