बीज की गुणवत्ता पर उठे सवाल, घंटो बाधित रहा बीज वितरण कार्य
बीज की गुणवत्ता पर उठे सवाल, घंटो बाधित रहा बीज वितरण कार्य बहेड़ी . रबी महोत्सव में सोमवार को बीज वितरण में गुणवत्ता को लेकर किसानों ने कई सवाल खड़े किये. इसको लेकर घंटो बीज वितरण का कार्य ठप रहा. बाद में बीज लेने को इच्छुक किसानों के हंगामें को देखते हुए बीएओ अमरेन्द्र प्रसाद […]
बीज की गुणवत्ता पर उठे सवाल, घंटो बाधित रहा बीज वितरण कार्य बहेड़ी . रबी महोत्सव में सोमवार को बीज वितरण में गुणवत्ता को लेकर किसानों ने कई सवाल खड़े किये. इसको लेकर घंटो बीज वितरण का कार्य ठप रहा. बाद में बीज लेने को इच्छुक किसानों के हंगामें को देखते हुए बीएओ अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने सभी प्रभेदों का नमूने को जांच में भेजने का आश्वासन देकर वितरण कार्य बहाल करा दिया. इस शिविर में 2967 एवं पीबीडब्लू 550 प्रभेद गेहूॅ की बीज का वितरण किया जा रहा था. जिसमें किसानों को अनुदानित राशि 10 रुपये प्रति किलो का का भुगतान की राशि सीधे किसानों के खाते में ऑनलाईन स्थानांतरित करने का प्रावधान है. बीज की गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल पर बीईओ श्री सिंह ने कहा कि दोनों प्रभेदों का नमूना ले लिया गया है. जिसे जांच के लिए बीज विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस शिविर में करीब 150 किसानों ने अनुदानित दर पर बीज का क्रय किया.