profilePicture

बाइक लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज

बाइक लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज कमतौल . सिंहबाड़ा थाना क्षेत्र के कोरौनी गांव निवासी सियाराम ठाकुर के पुत्र बैजनाथ शर्मा द्वारा सिंहबाड़ा थाना में दिए गये फर्द बयान पर कमतौल थाना में बाइक लूट की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान का जिम्मा एएसआई अमन कुमार सिंह को दिया गया है़ घटना के बाद से बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:49 PM

बाइक लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज कमतौल . सिंहबाड़ा थाना क्षेत्र के कोरौनी गांव निवासी सियाराम ठाकुर के पुत्र बैजनाथ शर्मा द्वारा सिंहबाड़ा थाना में दिए गये फर्द बयान पर कमतौल थाना में बाइक लूट की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान का जिम्मा एएसआई अमन कुमार सिंह को दिया गया है़ घटना के बाद से बाइक को बरामद कर लूट कांड का उद्भेदन करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, समाचार लिखे जाने तक किये गये सारे प्रयास निरर्थक कहे जा सकते हैं. मालूम हो की आवेदक लाल-काला रंग की ग्लैमर बाइक बीआर एयू 0352 पर सवार होकर जनकपुर रोड से वापस घर कोरौनी लौट रहा था़ रविवार शाम 6़ 15 बजे के करीब रतनपुर-भरबाड़ा के बीच मकनपुरा मोड़ के समीप अपाची गाड़ी पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया़ मारपीट कर बाइक छीन लिया, फिर उस बाइक पर सवार होकर दक्षिण दिशा की ओर भाग गये थे़ तत्काल घटना की सूचना श्याम चौक स्थित पुलिस पिकेट पर मौखिक रूप से दी गयी थी़ थानाध्यक्ष वरूण कुमार झा ने बताया की प्रयास जारी है़ मामले का उद्भेदन जल्द ही कर लिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version