भयमुक्त होकर लोगों ने की हाट पर खरीदारी

भयमुक्त होकर लोगों ने की हाट पर खरीदारी सिंहवाड़ा . थाना के बगल मे स्थित सोमवारी हाट मे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सिमरी, माधोपुर, बस्तवारा, मनिहास , गौड़ा, भराठी, कुमरपटी, कंसी, सोभन, बिरदीपुर, अरई, सढ़वारा, मिश्रौली, अतरबेल, गांवो के लोगों ने भयमुक्त होकर सिमरी हाट पहुंचे. आवश्यक वस्तुओं की जमकर खरीदारी की. वही इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 8:06 PM

भयमुक्त होकर लोगों ने की हाट पर खरीदारी सिंहवाड़ा . थाना के बगल मे स्थित सोमवारी हाट मे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सिमरी, माधोपुर, बस्तवारा, मनिहास , गौड़ा, भराठी, कुमरपटी, कंसी, सोभन, बिरदीपुर, अरई, सढ़वारा, मिश्रौली, अतरबेल, गांवो के लोगों ने भयमुक्त होकर सिमरी हाट पहुंचे. आवश्यक वस्तुओं की जमकर खरीदारी की. वही इन गांवों से आने वाले लोग एक झलक थाना को जरूर देख रहे थे एवं चर्चा करते हुए हाट की तरफ बढ रहे थे. ऐसा लग रहा था कि मानो 5 दिन पूर्व यहां कुछ हुआ ही नही हो. वही पुलिस गश्ती एवं फलैग मार्च जारी है. बता दें की 18 नबम्बर को थाने पर हमला एवं आगजनी की घटना हुई थी.

Next Article

Exit mobile version