कैंपस- संविधान दिवस की तैयारी जोरों पर

कैंपस- संविधान दिवस की तैयारी जोरों पर दरभंगा . कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय प्रशासन 26 नवंबर को दरबार हॉल में संविधान दिवस पर कार्यक्र म की तैयारी में जुट गयी है. इसकी जानकारी देते हुए कुलसचिव डा. सुरेश्वर झा ने कहा कि भारत सरकार के निर्देश पर यूजीसी के आदेश से यह कार्यक्रम आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 8:22 PM

कैंपस- संविधान दिवस की तैयारी जोरों पर दरभंगा . कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय प्रशासन 26 नवंबर को दरबार हॉल में संविधान दिवस पर कार्यक्र म की तैयारी में जुट गयी है. इसकी जानकारी देते हुए कुलसचिव डा. सुरेश्वर झा ने कहा कि भारत सरकार के निर्देश पर यूजीसी के आदेश से यह कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. इसमें अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली के राष्ट्रीय संगठन सचिव डा. बाल मुकुंद पांडेय मुख्य वक्ता के रुप में भाग लेंगे. इसमें प्रस्तावना पर विशेष चर्चा होगी तथा भाग लेने वालों को पाठ करवाया जायेगा. लंबित वेतन भुगतान मामला का निष्पादन शीघ्रकामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के अधीनस्थ 106 शिक्षकों के जून 2011 से लंबित वेतन भुगतान से संबंधित मामले को तीन माह के भीतर समाप्त करने का पत्र राज्यपाल के आदेश से राज भवन के प्रधान सचिव ने राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को भेजा है. इसकी पुष्टि करते हुए कुलसचिव डा. सुरेश्वर झा ने बताया कि उसकी प्रतिलिपी राजभवन ने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी भेजी है. उक्त पत्र 30 अक्टूबर को राजभवन से निर्गत किया गया है. उन्होंने बताया कि लंबित वेतन भुगतान से संबंधित शिक्षक 28 फरवरी 1982 के पूर्व नियुक्त हैं.

Next Article

Exit mobile version