दयाशंकर व विमलेश करेंगे शहर की योजनाओं की जांच

दयाशंकर व विमलेश करेंगे शहर की योजनाओं की जांच दरभंगा . शहरों में चल रही योजनाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 8 जिलों के लिए कमेटी गठित की है. इनमें दरभंगा भी है. सरकार ने अनुश्रवण का जो परफार्मा तैयार किया है. उसके तहत योजना के कार्यकारी एजेंसी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 8:38 PM

दयाशंकर व विमलेश करेंगे शहर की योजनाओं की जांच दरभंगा . शहरों में चल रही योजनाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 8 जिलों के लिए कमेटी गठित की है. इनमें दरभंगा भी है. सरकार ने अनुश्रवण का जो परफार्मा तैयार किया है. उसके तहत योजना के कार्यकारी एजेंसी, टेंडर से या विभागीयस्तर पर योजना का चयन, संवेदक का नाम, निकाय के संबद्ध अधिकारी का नाम, योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति सहित निर्देश दिये गये हैं. दरभंगा में इन योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए दयाशंकर बहादुर एवं विमलेश कुमार सिंहा को लगाया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इन सभी टीमों की जांचकर 29 नवंबर तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. 30 नवंबर को विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा इन योजनाओं की रिपोर्ट पर समीक्षा करेंगे. ज्ञात हो कि दयाशंकर बहादुर कुछ वर्षं पूर्व यहां अपर नगर आयुक्त के पद पर थे.

Next Article

Exit mobile version