आजमनगर मुहल्ला से नाबालिग बरामद
आजमनगर मुहल्ला से नाबालिग बरामद सदर, दरभंगा . पुलिस ने सोमवार को एक नाबालिग अपहृत लड़की को आजमनगर मुहल्ला से बरामद कर लिया है. एक सप्ताह पूर्व लड़की के पिता ने मब्बी ओपी में अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. ओपी अध्यक्ष महादेव कामत ने बताया कि नाबालिग को बरामद कर न्यायालय […]
आजमनगर मुहल्ला से नाबालिग बरामद सदर, दरभंगा . पुलिस ने सोमवार को एक नाबालिग अपहृत लड़की को आजमनगर मुहल्ला से बरामद कर लिया है. एक सप्ताह पूर्व लड़की के पिता ने मब्बी ओपी में अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. ओपी अध्यक्ष महादेव कामत ने बताया कि नाबालिग को बरामद कर न्यायालय में उपस्थित कर 164 का बयान करा लिया गया है.