मिला जनादेश महागठबंधन की कसौटी का पैमाना : धीरेंद्र

मिला जनादेश महागठबंधन की कसौटी का पैमाना : धीरेंद्र चुनाव में मिली तीन सीटों से बढी वामपंथ की ताकतफोटो-12परिचय- प्रेसवार्त्ता मंे बोलते भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा व अन्यदरभंगा : भाकपा (माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा की करारी हार का राष्ट्रीय महत्व है. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 8:21 PM

मिला जनादेश महागठबंधन की कसौटी का पैमाना : धीरेंद्र चुनाव में मिली तीन सीटों से बढी वामपंथ की ताकतफोटो-12परिचय- प्रेसवार्त्ता मंे बोलते भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा व अन्यदरभंगा : भाकपा (माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा की करारी हार का राष्ट्रीय महत्व है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार को दलितो-गरीबों के सामाजिक न्याय व विकास के मुद्दे को तबज्जों देनी होगी. वे पंडासराय स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्त्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बड़ा जनादेश महागठबंधन की सरकार की कसौटी का पैमाना होगा. अपने संबोधन में माले नेता श्री झा ने कहा कि तीन सीटों पर माले को मिली जीत से वामपंथ की ताकत सूबे में बढ़ी है. जबकि संयुक्त वामपंथ को राज्य में 15 लाख वोट हासिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 1-6 दिसंबर तक धर्मनिरपेक्षता, सहिष्णुता के लिए अभियान चलेगा जबकि 3 दिसंबर को राजनीतिक कन्वेंशन होगात्र. प्रेसवार्त्ता मेें पार्टी जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि भाजपा अमन चैन से खिलवाड़ कर दी है. इसका डटकर मुकाबला किया जायेगा. प्रेसवार्त्ता में आरके सहनी, लक्ष्मी पासवान, अभिषेक कुमार ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version