आधार लिंक से जुड़ने पर ही मिलेगा सिलेंडर सब्सिडी

आधार लिंक से जुड़ने पर ही मिलेगा सिलेंडर सब्सिडी केंंद्र सरकार ने दिया 31 दिसंबर तक समयदरभंगा : रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पाने के लिए अब लोगों को 31 दिसंबर तक अपने बैंक खाते से आधार को जोड़ना होगा. ऐसा नहीं करनेवालों को सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिलेगी. आइओसी यह मान लेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 8:37 PM

आधार लिंक से जुड़ने पर ही मिलेगा सिलेंडर सब्सिडी केंंद्र सरकार ने दिया 31 दिसंबर तक समयदरभंगा : रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पाने के लिए अब लोगों को 31 दिसंबर तक अपने बैंक खाते से आधार को जोड़ना होगा. ऐसा नहीं करनेवालों को सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिलेगी. आइओसी यह मान लेगा कि वैसे उपभोक्ता स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ दी है. केंद्र सरकार ने पहली बार आधार से जुड़ने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर जारी की है.जानकारी के अनुसार पेट्रोलियम कंपनियां लगातार के ंद्र सरकार से शिकायत कर रही थी कि अधिकांश ग्राहक अबतक किसी गैस एजेंेसी में तो कहीं बैंक में अपना खाता आधार से लिंक नहीं करवाया है. इसके बावजूद केंद्र सरकार की योजना के कारण उन्हें सब्सिडी भी मिल रही है. ऐसी स्थिति में यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि कौन सब्सिडी लेना चाहते हैं और कौन छोड़ना चाहते हैं. उपभोक्ताओं का मनोभाव स्पष्ट करने के लिए केंंद्र सरकार ने अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित कर यह स्पष्ट कर दिया है कि जिन उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी चाहिए तो 31 दिसंबर तक आधार से जरुर लिंक कर लें.

Next Article

Exit mobile version