तीन दिनों में खाद्यान्न का उठाव कर वितरण सुनश्चिति करें : डीएसओ
तीन दिनों में खाद्यान्न का उठाव कर वितरण सुनिश्चित करें : डीएसओ आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशदरभंगा . आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम बाबू कुमार ने खाद्यान्न का उठाव शुरु करने का निर्देश दिया. अम्बेदकर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उपस्थिति एमओ,एडीएसओ, […]
तीन दिनों में खाद्यान्न का उठाव कर वितरण सुनिश्चित करें : डीएसओ आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशदरभंगा . आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम बाबू कुमार ने खाद्यान्न का उठाव शुरु करने का निर्देश दिया. अम्बेदकर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उपस्थिति एमओ,एडीएसओ, बीडीओ और एसडीओ सहित एसएफसी से ससमय खाद्यान्न का उठाव सुनिश्चित कराने को कहा. उन्होंने बताया कि कुछ प्रखंडों में अक्तूबर माह का उठाव लंबित है, उसें तुरंत उठाव कर बंटवायें. उन्होंने कहा कि पूरा स्टॉक गोदामों में हैं, इसका तीन दिनों में उठाव सुनिश्चित करवायें. बैठक में डीडीसी विवेकानंद झा, एसडीएसओ बालमुकुंद शर्मा, बेनीपुर और बिरौल के एसडीओ सहित शहरी क्षेत्र के एमओ सुधीर ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.मुख्य सचिव की वीडियो कान्फेंसिंग कल दरभंगा . राजस्व एवं भूमि सुधार के मामले को लेकर मुख्य सचिव के द्वारा 27 नवंबर को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जायेगी. इसमें प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम समेत अन्य हिस्सा लेंगे. इसमें बिहार राज्य शहरी क्षेत्र के अनुसूचित जाति जनजाति से जुड़े भूमि समस्याओं पर चर्चा करने की बात कही गयी है.