चेन पुलिंग करते एक गिरफ्तार
चेन पुलिंग करते एक गिरफ्तार दरभंगा. रांची से जयनगर जा रही एक्सप्रेस का वैक्यूम बिना किसी ठोस वजह के खोल देने को लेकर आरपीएफ ने एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया. वह नेपाल के सिरहा का रहनेवाला सोलिंदर दास बताया जाता है. इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि उसे समस्तीपुर भेज दिया गया. जानकारी के […]
चेन पुलिंग करते एक गिरफ्तार दरभंगा. रांची से जयनगर जा रही एक्सप्रेस का वैक्यूम बिना किसी ठोस वजह के खोल देने को लेकर आरपीएफ ने एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया. वह नेपाल के सिरहा का रहनेवाला सोलिंदर दास बताया जाता है. इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि उसे समस्तीपुर भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार बुधवार को जैसे ही यह गाड़ी राजनगर से खुली तो खजौजी स्टेशन के बीच में ही आरोपित ने चेन खींच गाड़ी रोक दी. गाड़ी में तैनात आरपीएफ की स्कॉट पार्टी ने उसे दबोच लिया. इस मामले में आरपीएफ थाने में मामला दर्ज किया गया है.