वंचित गरीबों को करेंगे योजना में शामिल : मंत्री

वंचित गरीबों को करेंगे योजना में शामिल : मंत्री सक्षम व संपन्न छोड़े योजना का लाभ लेनाप्रेसवार्ता में मंत्री ने गिनायी प्राथमिकताफोटो- 15परिचय- प्रेसवार्ता में बात करते खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री मदन सहनीदरभंगा . खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि सरकार की योजना का लाभ लाभुकों तक नियत समय पर पहुंचाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 7:29 PM

वंचित गरीबों को करेंगे योजना में शामिल : मंत्री सक्षम व संपन्न छोड़े योजना का लाभ लेनाप्रेसवार्ता में मंत्री ने गिनायी प्राथमिकताफोटो- 15परिचय- प्रेसवार्ता में बात करते खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री मदन सहनीदरभंगा . खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि सरकार की योजना का लाभ लाभुकों तक नियत समय पर पहुंचाना मेरी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि राज्य के सक्षम और संपन्न लोगाें से वे आग्रह करेंगे कि वे स्वेच्छा से रियायती दर का राशन न उठावें व सब्सीडी राशन कार्ड सरेंडर करें. वे मंत्री पद संभालने के बाद पहली बार दरभंगा पहुंचने के बाद प्रेस प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे. स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि हर गरीबों को रियायती दर का अनाज मिले. राशन कार्ड से वंचित लाभुकों को इस योजना में शामिल कर खाद्यान की आपूर्ति की जाये. उन्होंने कहा कि राज्य के 18 करोड़ 57 लाख खाद्यान लाभुकों को विभाग अनुदानित दर पर राशन दे रही है. इसके उठाव एवं वितरण के लिए सभी को सहयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि सूबे के 85 प्रतिशत लोगाें को इस योजना का लाभ दिलाया जाना है. प्रेसवार्ता में जदयू जिलाध्यक्ष सुनील भारती, राजद जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, पूर्व विधान परिषद सदस्य डा. विनोद चौधरी, जिला जदयू उपाध्यक्ष कन्हैया साह, अनिल कुमार बिहारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version