जंकशन से पांच बाल मजदूर मुक्त
जंकशन से पांच बाल मजदूर मुक्त दरभंगा . मजदूरी के लिए पंजाब जा रहे पांच बच्चों को चाइल्ड लाइन की टीम ने बुधवार को मुक्त करा लिया. जीआरपी थाने में कागजी कार्यवाही के बाद सभी को लहेरियासराय भेज दिया गया. इसमें सीतामढ़ी के दो बच्चे हैं जिसमें एक किशार भंडारी के पुत्र राजेश कुमार (12) […]
जंकशन से पांच बाल मजदूर मुक्त दरभंगा . मजदूरी के लिए पंजाब जा रहे पांच बच्चों को चाइल्ड लाइन की टीम ने बुधवार को मुक्त करा लिया. जीआरपी थाने में कागजी कार्यवाही के बाद सभी को लहेरियासराय भेज दिया गया. इसमें सीतामढ़ी के दो बच्चे हैं जिसमें एक किशार भंडारी के पुत्र राजेश कुमार (12) व सुगींद्र महतो के पुत्र श्रवण कुमार (14) शामिल है. वहीं मुजफ्फरपुर के सुनील ठाकुर के पुत्र कन्हाई ठाकुर (14) व मित्तल सहनी का पुत्र राजेश कुमार (13) के अलावा धनुषा नेपाल निवासी भोला सदा के पुत्र संजीव कुमार (12) शामिल है. जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन के कॉर्डिनेटर आराधना कुमारी के नेतृत्व में जंकशन पर अमरेश कुमार झा, सच्चिदानंद झा, पंकज चौधरी व विमल सिंह जंकशन पर बच्चों पर नजर रख रहे थे. इसी क्रम में अमृतसर जानेवाली जननायक एक्सप्रेस ट्रेन में सवार इन बच्चों पर टीम के सदस्यों की नजर पड़ी. पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे सभी मजदूरी करने जा रहे हैं. वहां पर्स बनाते हैं. इस पर चाइल्ड लाइन ने उसे अपने कब्जे में ले लिया.