सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत, चार जख्मी
सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत, चार जख्मी केवटी . थाना क्षेत्र के पाराडीह चौक के समीप दरभंगा से यात्री को लेकर जीरोमाइल जा रही टेंपों सड़क पर पलट गयी. इस घटना में एक बच्चे की मौत की बात कही जा रही है जबकि चार यात्री घायल हो गये. हालांकि बच्चे की मौत की पुष्टि […]
सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत, चार जख्मी केवटी . थाना क्षेत्र के पाराडीह चौक के समीप दरभंगा से यात्री को लेकर जीरोमाइल जा रही टेंपों सड़क पर पलट गयी. इस घटना में एक बच्चे की मौत की बात कही जा रही है जबकि चार यात्री घायल हो गये. हालांकि बच्चे की मौत की पुष्टि नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से जा रही टेंपों अचानक सड़क पर पलट गयी. इस घटना में छह माह के एक बच्चे की मौत हो गयी.जिसे उसके मांग के द्वारा लेकर चला गया. जबकि बिस्फी थाना के चपरिया निवासी उमा परवीण ,सबाना खातुन समेत चार लोग घायल हो गये. पुलिस ने टेंपों को जब्त कर लिया है.जबकि चालक फरार होने पर सफल रहा.