आमिर के बयान की तीखी भर्त्सना

आमिर के बयान की तीखी भर्त्सना दरभंगा . सिने अभिनेता आमिर खान के बयान की भाजपा दरभंगा नगर मंडल के मीडिया प्रभारी ने तीखी भर्त्सना की है. विज्ञप्ति जारी कर विनीत कु मार वर्मा ने कहा कि लगता है कि आमिर खान नेअंदर ही अंदर कांग्रेस व कम्युनिस्ट से गंठजोड़ कर लिया है. उस देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 8:48 PM

आमिर के बयान की तीखी भर्त्सना दरभंगा . सिने अभिनेता आमिर खान के बयान की भाजपा दरभंगा नगर मंडल के मीडिया प्रभारी ने तीखी भर्त्सना की है. विज्ञप्ति जारी कर विनीत कु मार वर्मा ने कहा कि लगता है कि आमिर खान नेअंदर ही अंदर कांग्रेस व कम्युनिस्ट से गंठजोड़ कर लिया है. उस देश पर उन्हाेंने कीचड़ उछालने की कोशिश की है, जिसने उन्हें सिर-आंखों पर बिठा रखा है. लगता है उनकी कोई डील हुई जिसके तहत राज्य सभा या कोई अन्य लाभ उन्हें प्रदान किया जायेगा. इसीलिए उन्होंने सफेद झूठ बोलकर देश को बदनाम करने का घृणित काम किया है. आश्चर्य लगता है कि हमेश सुरक्षा घेरे में रहनेवाले अभिनेता व उनकी पत्नी को इतना डर लग रहा है कि वे देश छोड़ने की मानसिकता बना रहे हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि एक पखवाड़ा के भीतर ही उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की और इसी अवधि में उन्हें माहौल उलट नजर आने लगा. यह राजनीतिक साजिश का हिस्सा है. इन्हें मुखौटा बनाकर पेश किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version