पूरे परिवार का ज्ञानवर्द्धन करता है प्रभात खबर

पूरे परिवार का ज्ञानवर्द्धन करता है प्रभात खबर फ्रीज पाकर हरि ने कहा थैंक यू प्रभात खबरअंतिम दिन छह दर्जन विजेताओं ने लिया पुरस्कारफोटो- 6 , 7 व 8परिचय- गिफ्ट पाकर खुश थे विजेतादरभंगा : चेहरे पर खुशी, आंखों में चमक देखते ही बन रही थी प्रथम पुरस्कार पानेवाले हरि कश्यप की. ज्ञान के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 9:20 PM

पूरे परिवार का ज्ञानवर्द्धन करता है प्रभात खबर फ्रीज पाकर हरि ने कहा थैंक यू प्रभात खबरअंतिम दिन छह दर्जन विजेताओं ने लिया पुरस्कारफोटो- 6 , 7 व 8परिचय- गिफ्ट पाकर खुश थे विजेतादरभंगा : चेहरे पर खुशी, आंखों में चमक देखते ही बन रही थी प्रथम पुरस्कार पानेवाले हरि कश्यप की. ज्ञान के साथ साथ धमाका पुरस्कार भी प्रभात खबर की ओर से मिलेगा. उसे अनुमान न था. जब उसने प्रथम पुरस्कार हासिल किया तो उसे सहसा यकीन नहीं हो रहा था. पुरस्कार पाने के बाद उसने कहा थैंक यू प्रभात खबर. उसने कहा कि प्रभात खबर की यह अच्छी पहल है. अखबार तो मेरे पूरे परिवार का ज्ञान वर्द्धन करता है, इस बार तो पुरस्कार के रुप में फ्रीज भी मिला है. हम आपके आभारी हैं. यूं तो 22 नवंबर से ही प्रभात खबर मानसून धमाका ऑफर के लक्की ड्रॉ विजेता को पुरस्कार दिये जा रहे है. लेकिन पुरस्कार वितरा के आखिरी दिन बुधवार को छह दर्जन से अधिक लक्की ड्रॉ विजेताओं ने अपने पुरस्कार हासिल किये. इसमें प्रथम पुरस्कार स्थानीय खराजपुर निवासी हरि कश्यप को कंपनी के विक्रय प्रतिनिधि कन्हैया झा ने फ्रीज दिया. पुरस्कार पानेवालों में रंजीत कुमार यादव सैदनगर, कृ ष्णदेव यादव रसुलपुर, रामबाबू राय कुम्हरौली रुपौली, पंकज मुखिया मजरगही बघौनी, आलोक कुमार मब्बी, समशेर बासुदेवपुर को चांदी का सिक्का दिया गया.

Next Article

Exit mobile version