गुरू ग्रंथ साहिब के अखण्ड पाठ के बाद हुआ शबद पाठ

गुरू ग्रंथ साहिब के अखण्ड पाठ के बाद हुआ शबद पाठ परंपारनुरूप मना गुरू नानक की जयंतीफोटो. 1 व 2 परिचय. गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ करते व शबद कीर्त्तन मंे शामिल श्रद्धालु महिलायेंदरभंगा: सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव की जयंती श्रद्धालुओं ने उल्लास के साथ मनाया. कार्तिक पूर्णिमा के दिन बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 10:57 PM

गुरू ग्रंथ साहिब के अखण्ड पाठ के बाद हुआ शबद पाठ परंपारनुरूप मना गुरू नानक की जयंतीफोटो. 1 व 2 परिचय. गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ करते व शबद कीर्त्तन मंे शामिल श्रद्धालु महिलायेंदरभंगा: सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव की जयंती श्रद्धालुओं ने उल्लास के साथ मनाया. कार्तिक पूर्णिमा के दिन बुधवार को मिर्जापुर स्थित गुरू द्वारे में इस अवसर पर भव्य आयोजन किया गया. गुरूद्वारे के प्रधान ज्ञानी सरदार जुरावन सिंह के नेतृत्व में इसको लेकर मंगलवार से ही गुरू ग्रंथ साहिब का अखण्ड पाठ चल रहा था. बुधवार को परंपरानुरूप इसके समापन के बाद शबद पाठ आरंभ हुआ. इसमें सिख संप्रदाय के लोग शामिल हुए. मत्था टेकने के साथ ही सभी इसमें समवेत हो गये. इस दौरान गुरूद्वारा कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सरदार डा. अरविंद सिंह की अगुआई में संपूर्ण आयोजन हुआ. शबद पाठ के बाद लंगर का आयोजन किया गया. इसमें सभी धर्म के लोग शामिल हुए. इस अवसर पर महिलाओं की भागीदारी अधिक नजर आयी. उल्लेखनीय है कि कार्तिक पूर्णिमा तिथि को ही गुरू नानक देव का अवतरण इस धरा पर हुआ था. उन्होंने सिख संप्रदाय की नींव डाली. इसके बाद यह विस्तार लेता चला गया. उन्होंने उस समय में इसकी स्थापना की जब देश-समाज की स्थिति काफी विपरीत थी. उन्होंने समाज को नई राह दिखायी. इसी उपलक्ष्य में सिख इसे उत्साह के साथ मनाते हैं.

Next Article

Exit mobile version