सब्जबाग दिखा की शादी, अब अपनाने को तैयार नहीं

सब्जबाग दिखा की शादी, अब अपनाने को तैयार नहीं दर-दर भटक रही पीड़िता, लगा रही फरियाददरभंगा. प्रेमजाल में फांस कर एक विवाहित ने पहले तो युवती से शादी कर ली, जब शादी हो गयी तो उसे अपनाने के लिए तैयार नहीं हो रहा है. उसे दर-दर की ठोकर खाने के लिए छोड़ दिया है. अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:22 PM

सब्जबाग दिखा की शादी, अब अपनाने को तैयार नहीं दर-दर भटक रही पीड़िता, लगा रही फरियाददरभंगा. प्रेमजाल में फांस कर एक विवाहित ने पहले तो युवती से शादी कर ली, जब शादी हो गयी तो उसे अपनाने के लिए तैयार नहीं हो रहा है. उसे दर-दर की ठोकर खाने के लिए छोड़ दिया है. अपने परिजनों से विद्रोह कर शादी करनेवाली इस पीड़िता को अब न तो अपने घर वाले पनाह देने के लिए तैयार हैं और न ही सुसरा वाले ही अपना रहे हैं. वह न्याय की गुहार लगाती हुई यहां से वहां भटक रही है. गुरुवार को वह एसएसपी के समक्ष गुहार लगाने के लिए पहुंची. इसी के बाद यह मामला प्रकाश में आया. पीड़िता के अनुसार पेशे से शिक्षक मनीगाछी के चक्का निवासी राजेंद्र यादव का पुत्र मदन मोहन यादव सालों से उससे इश्क लड़ा रहा था. उसे हसीन सपने दिखाता रहा. इस बीच उसने एक दूसरी लड़की से शादी कर ली. इसके बाद भी वह उससे मिलता रहा. प्रेम के पींग मारता रहा. शादी के बाद भी उसी के साथ रहने का भरोसा दिला पीड़िता को पूरी तरह अपने जाल में फांस लिया. इसी झांसे में आकर उसने कोर्ट में मई 2014 में उससे शादी कर ली. अपने परिवारजनों के लाख समझाने पर भी नहीं मानी. शादी के बाद वह उसे लेकर दिल्ली चला गया. वहां करीब एक महीना रहा. इसके बाद लड़के के पिता की तबीयत खराब होने की सूचना पर वह वापस अपने गांव आ गया, लेकिन पीड़िता को अपने साथ नहीं रखा. इसे दर-दर भटकने के लिए छोड़ दिया. न तो वह पीड़िता से मिलने आता है और न ही अपने पास ही रखता है. इस बीच उसके अपने माता-पिता ने भी उसे ठुकरा दिया. वह फिलहाल अपनी मौसी के यहां मधुबनी में रहती है. वह इस फरियाद को लेकर कई बार मनीगाछी थाने का दरवाजा खटखटा चुकी है, लेकिन उसे वहां से चलता कर दिया गया. अंतत: गुरुवार को वह एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी के यहां पहुंची और अपनी आपबीती सुनाते हुए न्याय की गुहार लगायी. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि कोर्ट मैरेज से पूर्व और कथित प्रेमी की शादी के बाद जब उसकी मौसी ने पीड़िता की शादी एक जगह तय की तो लड़के ने वहां जा कर फोटो आदि दिखा उसकी शादी तुड़वा दी. पीड़िता का कहना है कि एक बार फोन पर उसकी बात पति से हुई तो उसने कहा कि तुम पुलिस के लेकर आओ. यहां सभी मुझे घेर कर रखे हुए हैं. एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए महिला थाना भेजकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version