10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस- छात्रों ने वीसी से लगायी न्याय की गुहार

कैंपस- छात्रों ने वीसी से लगायी न्याय की गुहार दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय क्षेत्र अंतर्गत सीएम साइंस कॉलेज के सत्र 2013-16 के रसायन शास्त्र प्रतिष्ठा के सेकेंड पार्ट के छात्रों ने कुलपति को आवेदन के माध्यम से आग्रह किया है कि उनके तीसरे पत्र में औसत अंक देकर छात्रों के भविष्य के साथ […]

कैंपस- छात्रों ने वीसी से लगायी न्याय की गुहार दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय क्षेत्र अंतर्गत सीएम साइंस कॉलेज के सत्र 2013-16 के रसायन शास्त्र प्रतिष्ठा के सेकेंड पार्ट के छात्रों ने कुलपति को आवेदन के माध्यम से आग्रह किया है कि उनके तीसरे पत्र में औसत अंक देकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. इस लिए उनको न्याय दिलाया जाये. आवेदन देनेवाले छात्रों ने अपने परीक्षा क्रमांक एवं प्राप्त अंक का जिक्र भी दिये आवेदन में किया. आवेदन देनेवालों में विकास झा, विजय कुमार मंडल, विजय कुमार ठाकु र, रामलाल महतो, अभिजीत चौधरी आदि छात्रों का नाम शामिल है. विकास में रसायन की भूमिका अहमदरभंगा : एसोसिएशन ऑफ के मेस्ट्री टीचर्स की ओर से राष्ट्रीय रसायन दिवस के आयोजन को लेकर गुुुुरुवार को एमएलएमएम कॉलेज के रसायन प्रतिष्ठा के छात्रों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए रसायन विभागाध्यक्ष डा. प्रेममोहन मिश्र ने कहा कि आज पूरी दुनियां विकास की ओर अग्रसर है. इसमें रसायन की भूमिका महत्वपूर्ण है. इसमें गति देने के लिए लोगों को और जागरुक करने का प्रयास करने की जरुरत है. बैठक में रसायन के शिक्षकों को सम्मानित करने, ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्रों के लिए क्विज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम किया जायेगा. आयोजन के लिए गठित समिति में अमित ठाकुर, मंटू ठाकुर, विनित झा, कृष्ण ठाकुर, अभिजीत गौतम, अभिषेक , प्रदीप, शैलेस नंदन, शिवानी, सोनम, शालिनी, प्रिया आदि शामिल हैं. दो दिनी राष्ट्रीय सेमिनार 29 सेदरभंगा : एमआरएम कॉलेज दरभंगा के दर्शन विभाग एवं सीएम कॉलेज दरभंगा के संस्कृ त विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘भारतीय दर्शन के विकास में मिथिला का योगदान’ विषय पर 29-30 नवंबर को यूजीसी सम्पोषित राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जायेगा. इसके आयोजन को ले समिति की बैठक गुरुवार को दर्शन शास्त्र विभागाध्यक्ष डा. अमरनाथ झा पीजी संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. रामनाथ सिंह महाविद्यालय के गणित विभागाध्यक्ष डा. केके चौधरी, समाज शास्त्र विभागाध्यक्ष डा. अनिल कुमार झा, डा. शंकर झा सेमिनार क ेसंयोजक डा. आरएन चौरसिया एवं आयोजन सचिव डा. शिखर वासिनी आदि भाग लिए सेमिनार में मिथिला दर्शन से संबद्ध 41 आलेखों को शामिल किया गया. इस अवसर पर 200 पृष्ठों की एक स्मारिका निकाली जायेगी. इसमें प्राप्त शोध सारांश को शामिल किया जायेगा. छात्र समागम ने दी बधाईदरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में छात्र समागम के विवि इकाई की बैठक गुरुवार को नेजामुल होदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नीतीश कु मार के नेतृत्व मंे पांचवींबार सरकार बनाये जाने पर बधाई दी गयी एवं छात्र समागम की भूमिका पर चर्चा की गयी. बैठक में विवि अध्यक्ष नेजामुल होदा ने विवि कमिटी को भंग कर नयी कमेटी में अधिक लोगोें को जोड़ने की बात कही. बैठक में वसीम रजा, कंुदन कु मार राय, उदय नारायण झा, हसीन अहमदख् वसीउल्लाह अंसारी, हितेश कुमार, संतोष कुमार आदि शामिल थे.शोक सभा आयोजितदरभंगा : सीएम कॉलेज के चतुर्थ वर्गीय कर्मी कुशेश्वर कामती के असामयिक निधन पर प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में उनके कार्यालीय कक्ष में शोक सभा आयोजित किया गया. इसमें मृतक के दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान करने एवं उनके शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें