गुणवत्ता शक्षिा का ही सामूहिक प्रयास

गुणवत्ता शिक्षा का ही सामूहिक प्रयास चार दिवसीय कमाल प्रशिक्षण संपन्नदरभंगा़ प्रारंभिक विद्यालयों की शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है. इस कार्य में जुड़े सभी अपनी अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन सही ढंग से करे तो सरकार की योजनाओं का कार्यान्वयन आसान होगा. तथा शिक्षा में गुणवत्ता लाना आसान होगा. ये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 8:42 PM

गुणवत्ता शिक्षा का ही सामूहिक प्रयास चार दिवसीय कमाल प्रशिक्षण संपन्नदरभंगा़ प्रारंभिक विद्यालयों की शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है. इस कार्य में जुड़े सभी अपनी अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन सही ढंग से करे तो सरकार की योजनाओं का कार्यान्वयन आसान होगा. तथा शिक्षा में गुणवत्ता लाना आसान होगा. ये बातें कमाल प्रशिक्षण के अंतिम दिन समापन समारोह के अवसर प्राचार्य डा. सुभाष चंद्र झा ने कही. उन्होंने दस प्रायोगिक विद्यालयों के फीडबैक के आधार पर आगे की कार्ययोजना पर काम करने की आवश्यकता जताया. इसके पूर्व डायट के शिक्षार्थियों ने दस प्रायोगिक विद्यालयों में कक्षा 3 से 5 तक के भाषा व गणित पर कमान प्रशिक्षण का व्यावहारिक अनुप्रयोग किया. इस अनुप्रयोग का दूसरी पाली में अनुभव का आदान प्रदान डायट व मूसा साह प्रशिक्षण केंंद्र पर किया गया. मध्य विद्यालय मूसा साह प्रशिक्षण केंद्र पर असर के मनोज कुमार, सुजीत कुमार, रत्नेश कुमार एवं डायट के उषा शर्मा, डा. शब्बीर हुसैन एवं रंजीत कुमार ने पर्यवेक्षण किया. वहीं डायट में असर के विनोद कुमार, ममता आनंद ने प्रशिक्षण का संचालन तथा डायट के वसंत कुमार चौधरी व दीनबंधु कुमान ने पर्यवेक्षण किया. नेशनल लोक अदालत में नि: शुल्क सुलझेंगे मामलेदरभंगा. नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसंबर को किया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित किये जाने इस नेशनल लोक अदालत में एनआई एक्ट, शमनीय फौजदारी मामले, परिवार न्यायालय, उत्पाद, परिवहन, नगर पालिका, दुकान व प्रतिष्ठान, पुलिस, यातायात, चालान, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण समेत वन्य अधिनियम, आपदा क्षतिपूर्ति, वाहन दुर्घटना, सेल्स टैक्स आदि के मामलों को निबटारा नि:शुल्क आपसी समझौता से किया जायेगा. सर, मिट्टीकरण में ट्रैक्टर से हो रही ढुलाईजनता दरबार में पहुंचे 52 से अधिक आवेदक फोटो- 11 परिचय- जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुनते डीडीसी विवेकानंद झा.दरभंगा. डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को डीडीसी विवेकानंद झा 52 से अधिक आवेदनों पर सुनवाई की और आवश्यक निर्देश दिया. प्राप्त आवेदनों में मनरेगा योजना में धांधली, शिक्षक का निलंबन, टीएचआर वितरण, खाद्यान्न वितरण, सामाजिक सुरक्षा योजना में गड़बड़ी सहित राजस्व व भूमि विवाद से जुड़े मामले पर सुनवाई की गयी. मनीगाछी प्रखंड के राघोपुर उत्तरी पंचायत के दहौड़ा से कब्रिस्तान तक मिट्टीकरण योजना 2014-15 में ट्रैक्टर से मिट्टी भराये जाने की शिकायत करते हुए जांच की मांग अनिल कांत मिश्र ने की है. इसके आवेदन पर वरीय पदाधिकारी को जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश डीडीसी ने दिया. त्वरित कार्रवाई करें बीडीओजनता दरबार में निजी जमीन पर जबरन पंचायत के मुखिया के द्वारा खरंजा करण कर दिये जाने और विरोध करने पर जान से मारदेने की धमकी देने की शिकायत हनुमाननगर प्रखंड के पटोरी निवासी शिवशंकर ने दी. वहीं बहेड़ी प्रखंड के हावीडीह दक्षिणी पंचायत के पासवान टोला कुमरंजन के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 261 पर 15 अक्टूबर को टीएचआर का वितरण नही किये जाने की शिकायत डीएम के जनता दरबार में लक्ष्मण पासवान ने की है.

Next Article

Exit mobile version