नेशनल लोक अदालत का करें प्रचार-प्रसार: डीजे
नेशनल लोक अदालत का करें प्रचार-प्रसार: डीजे दरभंगा. नेशनल लोक अदालत की तैयारी को लेकर प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शैलेंद्र प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें 12 दिसंबर को होनेवाले नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार पर विस्तृत चर्चा की गयी. आमजन को लोक […]
नेशनल लोक अदालत का करें प्रचार-प्रसार: डीजे दरभंगा. नेशनल लोक अदालत की तैयारी को लेकर प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शैलेंद्र प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें 12 दिसंबर को होनेवाले नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार पर विस्तृत चर्चा की गयी. आमजन को लोक अदालत से होनेवाले लाभ की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों जागरूक करने की आवश्यकता है. श्री पाण्डेय ने उपस्थित न्यायिक दंडाधिकारियों व कार्यालय कर्मियों को इस बावत आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. मौके पर सचिव सह अवर न्यायाधीश विनोद कु मार गुप्ता, एडीजे ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सब जज ठाकुर अमन कुमार, एसडीजेएम रजनीश मंडल, मुंसिफ आनंद अभिषेक, अमित कुमार, शमीम रजा, रवि पाण्डेय, कुलदीप आदि उपस्थित थे.