दूसरे मैच में दरभंगा पराजित
दूसरे मैच में दरभंगा पराजित जाले. स्थानीय काजी अहमद कॉलेज खेल मैदान में चल रहे मौलाना काजी मुजाहिदुल इस्लाम क्रिकेट कप टूर्नामेंट में दूसरे मैच में गुरुवार को मोतिहारी एलेवन ने दरभंगा के ब्रेडमैन क्ल्ब को सात विकेट से पराजित कर दिया़ दरभंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया़ दरभंगा की टीम […]
दूसरे मैच में दरभंगा पराजित जाले. स्थानीय काजी अहमद कॉलेज खेल मैदान में चल रहे मौलाना काजी मुजाहिदुल इस्लाम क्रिकेट कप टूर्नामेंट में दूसरे मैच में गुरुवार को मोतिहारी एलेवन ने दरभंगा के ब्रेडमैन क्ल्ब को सात विकेट से पराजित कर दिया़ दरभंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया़ दरभंगा की टीम निर्धारित बीस ओवर में नौ विकेट खोकर 115 रन बना पायी. इसके जवाब में मोतिहारी की टीम ने संभलकर खेलते हुए बीसवें औवर में मात्र तीन विकेट गंवाकर मैच को जीत लिया़ इसमें जुल्फी ने 41 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया़ उसे मैन ऑफ द मैच चुना गया़ टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी वसीम बेग के अनुसार अगला मैच 28 को सहरसा-सुपौल के निर्मल क्रिकेट क्लब और मुजफ्फरपुर के डायमंड क्रिकेट क्लब के बीच होगा़