10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कादिराबाद व लहेरियासराय बस स्टैंडों के कब बहुरेंगे दिन

कादिराबाद व लहेरियासराय बस स्टैंडों के कब बहुरेंगे दिन विभागीय निर्देश पर प्राक्कलन बनना शुरूफोटो. 15परिचय. बदहाल लहेरियासराय बस स्टैंड.प्रतिनिधि, दरभंगा. प्रमंडलीय मुख्यालय दरभंगा में यात्रियों एवं वाहनों की भीड़ को देखते हुए लहेरियासराय व दरभंगा में दो निजी बस स्टैंड हैं. नगर निगम के नियंत्रण में संचालित होनेवाले इन दोनाें स्टैंडों से लगभग एक […]

कादिराबाद व लहेरियासराय बस स्टैंडों के कब बहुरेंगे दिन विभागीय निर्देश पर प्राक्कलन बनना शुरूफोटो. 15परिचय. बदहाल लहेरियासराय बस स्टैंड.प्रतिनिधि, दरभंगा. प्रमंडलीय मुख्यालय दरभंगा में यात्रियों एवं वाहनों की भीड़ को देखते हुए लहेरियासराय व दरभंगा में दो निजी बस स्टैंड हैं. नगर निगम के नियंत्रण में संचालित होनेवाले इन दोनाें स्टैंडों से लगभग एक करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की प्राप्ति होती है, लेकिन जनसुविधा के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है. कहने को कादिराबाद स्टैंड परिसर में तीन जगह शौचालय हैं, लेकिन एक भी काम लायक नहीं है. परिसर में सांसद ऐक्छिक कोष से बने यात्री शेड पर दुकानदाराें ने कब्जा जमा रखा है. स्टैंड परिसर में हाइमास्ट के खंबे टंगे हैं, पर आज तक उसे किसी ने जलते हुए नहीं देखा. ऐसी स्थिति में शाम ढलते ही परिसर में अंधेरा पसर जाता है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, स्टैंड परिसर की यह जमीन लनामिवि से लीज पर ली गयी है. इसकी मियाद वर्ष 2014 के अप्रैल में ही समाप्त हो गयी. जन सुविधाओं को देखते हुए जिला एवं नगर निगम प्रशासन ने कुलपति से इसमें वृद्धि का अनुरोध पत्र भेजा, लेकिन अबतक विवि प्रशासन ने एक्सटेंशन संबंधित कोई पत्र निर्गत नहीं किया है. इसी वजह से निगम प्रशासन उस परिसर में जनसुविधा संबंधी कोई कार्य नहीं करा रहा है. ज्ञात हो कि इस स्टैंड से प्रति दिन रांची, जमशेदपुर, बोकारो, सिलीगुड़ी सहित राज्य के विभिन्न भागों के लिए सौ से अधिक बस खुलती हैं. दूसरी ओर लहेरियासराय बस स्टैंड का सौदर्यीकरण संबंधी कार्य एक साल पूर्व हुआ था, लेकिन स्टैंड के निकट से गुजरनेवाली सड़क से परिसर नीचे होने के कारण लगातार यह परिसर जलजमाव से प्रभावित रहता है. ऐसी स्थिति में अधिकांश बस चालक सड़क पर ही गाड़ी लगा यात्रियों को बिठाते हैं. परिसर के दो शौचालय में से एक पर दो जमादारों का कब्जा है. इसका उपयोग वे ही लोग करते हैं. एक शौचालय के उपयोग के लिए स्थानीय दुकानदारों से लेकर यात्रियों की कतार दिनभर लगी रहती है. परिसर में यात्रियों को बैठने के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया, जिसे निर्माण के बाद से ही तीन दुकानदारों ने कब्जे में ले रखा है. निगम प्रशासन दोनों स्टैंडों की बदहाली देखकर भी मौन है.कोट:::::::::::::::::::::::::स्टीमेट तैयार हो रहा हैनगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण का नये सिरे से प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है. इसमें शौचालय, यात्री शेड, जलापूर्ति आदि की मुकम्मल व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जायेगा. प्राक्कलन पर सरकार की स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ किया जायेगा. नागेंद्र कुमार सिंह, नगर आयुक्तबाक्स::::::::::::::::::दिल्ली मोड़ स्थित स्टैंड का कब होगा उद्घाटनदरभंगा. करीब दो करोड़ की लागत से विगत तीन साल से दिल्ली मोड़ में अंतरर्राज्यीय बस पड़ाव का निर्माण कराया जा रहा है. यों कहें तो निर्माण कार्य विगत छह माह पूर्व ही पूरा हो गया. इसके बावजूद जिला प्रशासन ने उसे चालू करने की स्वीकृति अभी तक नहीं दिया है. जानकारी के अनुसार नव निर्मित बस स्टैंड के चालू होने के पूर्व ही इंचार्जी विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या हो गयी. इसमें दूसरे गुट के चार लोगों को नामजद किया गया. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि उस स्टैंड के चालू होने के बाद दोनों खेमा अपनी-अपनी दबंगता का प्रदर्शन कर उस परिसर की शांति को भंग कर सकते हैं. इसी वजह से जिला प्रशासन वहां स्टैंड शुरू करने की स्वीकृति अब तक नहीं दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें