भटका बालक चाइल्ड लाइन के हवाले
भटका बालक चाइल्ड लाइन के हवाले बहेड़ी. समरदह शिव मंदिर परिसर से बरामद एक अज्ञात चार वर्षीय बच्चे को ग्रामीणों ने शुक्रवार को चाइल्ड लाईन के हवाले कर दिया. 26 नवंबर की शाम भटकते हुए आये इस बच्चे को देख मंदिर के पुजारी ने उसे अपने पास रख लिया था. घंटों पूछताछ के बाद वह […]
भटका बालक चाइल्ड लाइन के हवाले बहेड़ी. समरदह शिव मंदिर परिसर से बरामद एक अज्ञात चार वर्षीय बच्चे को ग्रामीणों ने शुक्रवार को चाइल्ड लाईन के हवाले कर दिया. 26 नवंबर की शाम भटकते हुए आये इस बच्चे को देख मंदिर के पुजारी ने उसे अपने पास रख लिया था. घंटों पूछताछ के बाद वह अपना पता तरवाड़ा बताया लेकिन तोतलाहट होने के कारण लोग आगे उसकी बात को नहीं समझ रहे थे. अगले दिन चाईल्ड लाईन के हेल्प लाईन नंबर पर लोगों ने इसकी जानकारी दी. इसके आलोक में प्रखंड कोर्डिनेटर ने बच्चे को अपने हवाले लेकर थाना लाया. थाना में डीडी दर्ज कर बच्चा को चाईल्ड वेलफेयर सेंटर में प्रस्तुत करने को ले गया. जहां से उसे दस्तक ग्रहण सेंटर में रखा गया.