दवा देने में बरत रहे लापरवाही
दवा देने में बरत रहे लापरवाहीफोटो खुला कैप्सूल दिखाती निर्मला देवीबहेड़ी. सरकार भले ही स्वास्थ्य के प्रति लाखों प्रयास कर ले, लेकिन पीएचसी कर्मियों की लापरवाही के कारण यहां मरीजों को खुली दवा देकर टरकाने का काम किया जाता है. जिसको लेकर दवा की गुणवत्ता पर सवाल उठना आम बात बन चुकी है. शुक्रवार को […]
दवा देने में बरत रहे लापरवाहीफोटो खुला कैप्सूल दिखाती निर्मला देवीबहेड़ी. सरकार भले ही स्वास्थ्य के प्रति लाखों प्रयास कर ले, लेकिन पीएचसी कर्मियों की लापरवाही के कारण यहां मरीजों को खुली दवा देकर टरकाने का काम किया जाता है. जिसको लेकर दवा की गुणवत्ता पर सवाल उठना आम बात बन चुकी है. शुक्रवार को पीएचसी में इलाज के लिए आयी निर्मला देवी को कीड़े का दवा अलवेंडाजोल का खुला केप्सूल दिया गया. इसको लेकर पीएचसी में चर्चा का विषय बना रहा. इस संबंध में दवा वितरण काउंटर पर बैठे कर्मी से पूछने पर बताया गया कि यह दवा डिब्बे में आती है. सुविधा के अभाव में इसे मरीजों के हाथ में देना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है कि कर्मी हवा लगे दवा देकर अपनी जवाबदेही तो पूरा कर लेते हैं लेकिन यदि इसे किसी पेपर के टुकड़े से लिपट कर दिया जाता तो इसकी गुणवत्ता में कमी नहीं आने की संभावना रहती.