स्टेट बैंक का दो ग्राहक सेवा केंद्र खुला

स्टेट बैंक का दो ग्राहक सेवा केंद्र खुलाफोटो :::::::::कमतौल : शुक्रवार को स्टेट बैंक अॉफ इंडिया के दो ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया़ इस अवसर पर नए खाते की ओपनिंग सहित कई ग्राहकों के खाता में लेनदेन करवाया गया़ रूरल बिजनेस फाइनेंसियल इन्क्लुजर अफिसर प्रमोद कुमार सिंह ने कमतौल और मस्सा में फीता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 8:59 PM

स्टेट बैंक का दो ग्राहक सेवा केंद्र खुलाफोटो :::::::::कमतौल : शुक्रवार को स्टेट बैंक अॉफ इंडिया के दो ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया़ इस अवसर पर नए खाते की ओपनिंग सहित कई ग्राहकों के खाता में लेनदेन करवाया गया़ रूरल बिजनेस फाइनेंसियल इन्क्लुजर अफिसर प्रमोद कुमार सिंह ने कमतौल और मस्सा में फीता काटकर सेवा केंद्र का उद्घाटन किया़ संचालक राजीव कुमार को नियुक्ति पत्र थमाया़ इस अवसर पर संजीवनी विकास फाउंडेशन के जिला समन्वयक सुबोध कुमार, कमतौल शाखा के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव, पृथ्वी नाथ प्रसाद, राहुल कुमार, नरेश ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे़ श्री सिंह ने कहा की बैंक में ग्राहकों की बढती भीड़ को देखते हुए संजीवनी विकास फाउंडेशन के सहयोग से जगह-जगह ग्राहक सेवा केंद्र खोला जा रहा है़ इससे जहाँ ग्राहकों को सुविधा मिलेगी, वही नजदीकी शाखा पर भीड़ में कमी आएगी़क केंद्र से ग्राहकों को कई प्रकार की सेवाओं का लाभ मिलेगा़

Next Article

Exit mobile version