इसीआरकेयू ने सातवें वेतन आयोग की रर्पिोट का किया विरोध
इसीआरकेयू ने सातवें वेतन आयोग की रिर्पोट का किया विरोध काला बिल्ला लगा मनाया काला दिवसफोटो. 16परिचय. रिर्पोट के विरोध में नारेबाजी करते इसीआरकेयू सदस्यदरभंगा: इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने केंद्र सरकार के सातवें वेतन आयोग की रिर्पोट को मजदूर विरोधी करार देते हुए शुक्र वार को काला दिवस मनाया. एआइआरएफ के निर्देश पर […]
इसीआरकेयू ने सातवें वेतन आयोग की रिर्पोट का किया विरोध काला बिल्ला लगा मनाया काला दिवसफोटो. 16परिचय. रिर्पोट के विरोध में नारेबाजी करते इसीआरकेयू सदस्यदरभंगा: इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने केंद्र सरकार के सातवें वेतन आयोग की रिर्पोट को मजदूर विरोधी करार देते हुए शुक्र वार को काला दिवस मनाया. एआइआरएफ के निर्देश पर दरभंगा शाखा की ओर से शाखा सचिव डीसी मिश्र की अगुआई में सदस्यों ने काला बिल्ला लगा काला दिवस मनाया. साथ ही जंकशन के विभिन्न कार्यालयों में जाकर मजदूर विरोधी नीति का हवाला देते हुए इस बावत बताया. मौके पर एक जुलूस भी निकाला गया. इसमें केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की गयी. मौके पर श्री मिश्र ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों को सिर्फ ठगा जा रहा है. इसमें मनोज कुमार यादव, इंद्रमणि राय, राजेश कुमार झा, कपिलदेव यादव, अरूण ठाकुर, संजय कुमार आदि ने भी विचार रखे.